Swami Atmanand Excellent School Bilaspur Recruitment 2024 – जिले में पिछले सत्र से खुले नए स्वामी आत्मानंद स्कूलों के साथ पुराने स्कूलों में रिक्त पदों को मिलाकर शिक्षकों की 187 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए थे। निर्धारित तिथि तक 40 हजार 800 आवेदन मिले हैं। अब उसमें से पात्र और अपात्र उम्मीदवारों की सूची तैयार कर ली गई है।
उसको मंगलवार को जारी करने की तैयारी है। जिले में 21 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालित है। इसमें पिछले सत्र से प्रारंभ किए गए तिफरा, बेलतरा और जयरामनगर में एक भी शिक्षक नहीं है। वहां 24-24 शिक्षकों के साथ जिले के पुराने अंग्रेजी स्कूलों में रिक्त शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इसमें चिंगराजपारा में 6, करगीकला कोटा में 11, सकरी में 6, लाजपतराय में 3, सीपत में 6, पंचपेढ़ी में 14, बेलपान में 7, दयालबंद में 4, तारबाहर में 4, मंगला में 5, लिगिंयाडीह में 5, डीकेपी कोटा में 10, तखतपुर में 4, मस्तूरी में 7, चकरभाटा में 6, तिलक नगर में१, अंबेडकर में 4 और लाल बहादुर स्कूल में 4 पदों में भर्ती की जा रही है।
इसके लिए उम्मीदवारों से छह सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन मंगाया गया था। सरकारी अंग्रेजी स्कूल के शिक्षकों के 187 पदों के लिए अंतिम तिथि का जिला शिक्षा कार्यालय को 40 हजार 800 उम्मीदवारों के आवेदन मिले हैं। थोक में आवेदन मिलने के कारण पात्र और अपात्र उम्मीदवारों की सूची तैयार करने में समय लगा। जो अब तैयार हो गया है। उक्त सूची को मंगलवार को जारी करने की तैयारी है। इसके बाद उसमें दावा आपत्ति मंगाया जाएगा। इसके बाद अंतरिम मेरिट सूची का प्रकाशन होगा। जिसके आधार पर प्रमाण पत्रों का सत्यापन करने के पश्चात पात्र उम्मीदवारों की वरिष्ठता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद फिर एक बार दावा आपत्ति मंगाने के बाद अंतिम चयन सूची का प्रकाशन किया जाएगा। उक्त भर्ती के लिए टाइम टेबल जारी किया गया है। जिसके हिसाब से भर्ती प्रक्रिया में विलंब हो गई है।
Swami Atmanand Excellent School Bilaspur Recruitment 2024 Overview
Swami Atmanand School Bilaspur Recruitment 2024 Overview | |
Detail | Information |
Name of Recruitment | Swami Atmanand Excellent School Bilaspur Recruitment 2024 |
Posts Name | Lecturer, Teacher, Computer Teacher, Assistant Teacher, Librarian, Yoga Teacher, Assistant Teacher (Science Laboratory) |
Total Vacancies | 187 Vacancies |
Application Mode | Online |
Application Start Date | 21 August 2024 |
Application End Date | 6 September 2024 |
Official Website | cgschool.in |
दावा-आपत्ति मंगाएंगे
जिले के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में शिक्षकों की कमी है। उसके लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है। जिले के रिक्त 187 पदों के विरूद्व चालीस हजार आठ सौ आवेदन मिले हैं। उसमें से पात्र और अपात्रों की सूची तैयार कर ली गई है। उसको जल्द जारी की जाएगी। इसके बाद दावा- आपत्ति मंगाए जाएंगे।
-टी. आर. साहू, डीईओ।