महतारी वंदना योजना 15th इंस्टॉलमेंट डेट
छत्तीसगढ़ सरकार ने महतारी वंदना में अब तक 14 किस्त महिलाओं के बैंक अकाउंट में भेज दी है अब सभी महिलाओं को 15th किस्त का इंतजार है जो मई माह में आनी है करीब 70 लाख महिलाओं को इस पैसे का इंतजार है
15th किस्त कब आयेगी
सरकार ने ऑफिशल डेट अनाउंस नहीं की है लेकिन जनरली हर महीने की 1 तारीख से 10 तारीख तक सभी महिलाओं के अकाउंट में पैसे आ जाता है अप्रैल में 14th किस्त 8 तारीख को भेजी गई थी इसलिए। उम्मीद है कि इस बार भी 8 से 10 तारीख के बीच में पैसे आ सकता है
इंस्टॉलमेंट स्टेटस कैसे चेक करें❓
आप अपने बैंक ब्रांच जाकर या ऑनलाइन बैंकिंग से चेक कर सकते है कि पैसे आया है कि नहीं मोबाइल sms से भी आप जान सकते है
महतारी वंदना योजना 15th इंस्टॉलमेंट पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करे
1. सबसे पहले आप महतारी वंदना योगनी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं
2. वेबसाइट के होमपेज पर मेनू अनुभाग यानि मेनू सेक्शन पर क्लिक करें
3. अब वहां दिए गए ऑप्शन आवेदन एवं भुगतान की स्थिति पर क्लिक करें
4. अगला पेस खुलने पर आपको अपना लाभार्थी क्रमांक (बेनिफिशरी नंबर) और कप्च कोड भरना होगा
5. फिर संबित बटन पर क्लिक करें
6. अब आपके स्क्रीन पर आपकी पेमेंट स्टेटस शो हो जाएगी