Lic Bima Sakhi Yojana 2024 Apply Online : एलआईसी ने महिलाओं के लिए लॉन्च किया एलआईसी बीमा सखी योजना

Lic Bima Sakhi Yojana 2024 Apply Online : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा  महिला सखी योजना 9 दिसंबर 2024 को पानीपत हरियाणा से लांच किया गया है इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए यह योजना को लांच किया गया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सोमवार को हरियाणा के पानीपत में बीमा सखी योजना की शुरुआत की इस योजना के अंतर्गत जीवन बीमा निगम की पहल से बीमा क्षेत्र की बहुत बड़ी  कंपनी के मुताबिक इस योजना में 18 से 70 वर्ष की आयु की उन महिलाओं को शासक बनने के लिए मदद करेगी जो दसवीं पास है तो चलिए हम महिला बीमा सखी योजना के बारे में विस्तार से आप सभी को जानकारी देते हैं महिला बीमा सखी योजना से संबंधित सारी जानकारी इस आर्टिकल पर दी गई है कृपया पूरा पढ़िए

 

एलआईसी बीमा सखी योजना 2024 

योजना का नाम
एलआईसी  बीमा सखी योजना 2024
एलआईसी बीमा सखी योजना लॉन्च तिथि
9 दिसंबर 2024
योजना का लॉन्च स्थान
पानीपत, हरियाणा
योजना का उद्देश्य
महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण और वित्तीय साक्षरता बढ़ाना
एलआईसी बीमा सखी योजना आयु सीमा
18 से 70 वर्ष
एलआईसी बीमा सखी योजना शैक्षणिक योग्यता
न्यूनतम 10वीं पास
बजट आवंटन
₹100 करोड़
एलआईसी बीमा सखी योजना  लाभ
– महिलाओं को प्रशिक्षण के दौरान मासिक वजीफा मिलेगा
– पॉलिसी पर कमीशन और रोजगार के अवसर
मासिक वजीफा
– पहले वर्ष: ₹7,000
– दूसरे वर्ष: ₹6,000
– तीसरे वर्ष: ₹5,000
कुल वजीफा (तीन वर्षों में)
₹2 लाख से अधिक, साथ ही कमीशन
ऑनलाइन आवेदन का ऑफिसियल लिंक 
https://licindia.in/

 

बीमा सखी योजना क्या है

बीमासाखी योजना एलआईसी के द्वारा लांच की गई एक बहुत ही शानदार योजना है जिसके तहत महिलाओं को प्रशिक्षण देकर के लिक एजेंट के रूप में काम करना होगा इसमें उनका सैलरी एवं कमीशन दी जाएगी तो यह बीमा सखी योजना एलआईसी योजना से संबंधित है जिसमें दसवीं पास महिलाएं कार्य कर सकती हैं

एलआईसी बीमा सखी योजना  के लिए दसवीं पास एवं उम्र 18 वर्ष से 70 वर्ष होना आवश्यक है इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को आगे प्रूफ एजुकेशनल क्वालीफिकेशन का प्रूफ एवं एड्रेस का प्रूफ देना होगा  एलआईसी बीमा सखी योजना  के लिए न्यूनतम कम से कम 18 वर्ष एवं अधिकतम 70 वर्ष की आयु निर्धारित की गई है संभावित उम्मीदवार लिक योजना के लिए एलआईसी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं

बीमा सखी योजना में कितना पैसा मिलेगा

बीमा सखी योजना में महिलाओं को सबसे पहले साल के लिए 48000 बोनस को छोड़कर कमीशन के रूप पर मिलेगा उम्मीदवारों को ₹7000 प्रति माह मंथली स्टाइपेंड भी मिलेगा प्रशिक्षण के दौरान और जो दूसरे साल से ₹6000 हो जाएगा दूसरे साल से नियम एवं शर्तों के तहत अधिनियम रहकर यह घटकर लगभग ₹5000 हो जाए

एलआईसी बीमा सखी योजना मे  ट्रेनिंग के दौरान महिलाओं को हर महीने स्टाइपेंड दिया जाएगा

पहला वर्ष: ₹7,000 प्रति माह
दूसरा वर्ष: ₹6,000 प्रति माह
तीसरा वर्ष: ₹5,000 प्रति माह

Lic bima sakhi yojana details

एलआईसी बीमा सखी योजना आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

एलआईसी बीमा सखी योजना योजना में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र (10वीं पास)
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
एलआईसी बीमा सखी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (Bima sakhi yojana apply online)

 

  • बीमा सखी योजना के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले  एलआईसी बीमा सखी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • अब आपको एलआईसी के ऑफिसियल वेबसाइट पर बीमा सखी योजना का लिंक दिखाई देगा
  • एलआईसी बीमा सखी योजना  की लिंक योजना के लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी आवश्यक जानकारी दर्ज कर देनी होगी
  • इस प्रकार से आप बीमा सखी योजना का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म फिल्लूप कर सकते हैं
FAQ ABOUT LIC MAHILA SAKHI YOJNA 2024

( सवाल 01) बीमा सखी योजना के क्या-क्या फायदे हैं

(उत्तर) बीमा सखी योजना के तहत महिलाओं को अपने बचे हुए समय पर कमाई करने का मौका मिलता है उन्हें 3 साल तक एक फिक्स स्टाइपेंड मिलेगा जिसमें ₹7000 से लेकर के ₹5000 तक की रकम मिलेगी एवं साथ में पॉलिसी करने पर कमिशन भी दिया जावेगा तो यह महिलाओं के लिए शानदार योजना है

( सवाल 02)  बीमा सखी योजना बनने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए

(उत्तर) बीमासाखी योजना के तहत बीमा सखी बनने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 70 वर्ष एवं 10वीं पास होना आवश्यक है

( सवाल 03)  बीमा सखी योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कितना रुपए देना होगा

(उत्तर) बीमा सखी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 650 रुपए की शुल्क दी जाएगी जिसमें 150 रुपए एलआईसी की फीस होगी और ₹500 अन्य परीक्षा शुल्क शामिल होगी

( सवाल 04)  बीमा सखी योजना में महिलाओं को क्या कार्य करना होगा

(उत्तर) बीमा सखी योजना के तहत आप अपने स्वयं के निर्धारित समय पर काम कर सकते हैं इस योजना में आपको एलआईसी के योजनाओं के बारे में जानकारी एवं बीमा बेचना  होगा

The Author

CG College info

Hello, I am CG College Info. Currently I am a Blogger and Content Creator. I have 2+ years experience in Blogging and Content Creation in various fields like Govt. Job Updates, Sarkari Yojana, Career News, Technology, Viral News, Exams Preparation etc.